मुहर्रम इस्लामिक वर्ष का पहला महीना होता है। इस महीने की 10वीं तारीख को हज़रत ईमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है, जिसे आशूरा भी कहा जाता है। ये इस्लामिक नए साल का पहला पर्व है। इस दिन ईमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद किया जाता है। पूरी दुनिया के मुसलमान मुहर्रम की नौ और दस तारीख को रोजा रखते हैं और मस्जिदों-घरों में इबादत करते हैं। आशूरा की नमाज़ पढ़ कर लोग देश मे कौमी एकता, सुरक्षा, भाईचारा की दुआएं करते हैं। मोहर्रम के 10 तारिख को हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहो ताला अन्हा की शहादत हुई थी। यजीद लानती ने धोके से उन्हें कर्बला के मैदान में हमला कर शाहिद कर दिया। हज़रत इमाम हुसैन (र.अ.) ने जंग ए कर्बला के मैदान में नमाज़ के वक़्त अपने अल्लाह को और नबी ए करीम मोहम्मद मुस्तफा (सल्ललाहु अलैहि वसल्लम) को याद कर नमाज़ कायम की थी। इस्लामिक रिवायतों के मुताबिक मुहर्रम की 10 तारिख को बहुत ही अहम दिन मुकम्मल किया गया है। इसी 10 तारीख (मोहर्रम) में अल्लाह तबारक व तआला ने दुनिया बनाई और आदम अलैहिस्सलाम को धरती पर भेजा, और इसी दिन बहुत से महापुरुषों की स्थापना मानव जाति के कल्याण के लिए किया गया।
प्रतिवर्षानुसार इस साल भी मोहम्मद सज्जाद खान ने दरबार-ए-इलाही, रामनगर में हज़रत इमाम हुसैन एवं उनके औलादो की शहादत को याद करते हुए, यौमे आशूरा की नमाज़ कायम कर विश्व में शांति समृद्धि, कोरोना महामारी से निजात की दुआ के साथ कुल मोमिन, मोमिनात एवं सभी धर्म वर्ग के लोगों की सेहतयाबी की दुआए की गई। साथ ही मोहम्मद सज्जाद खान एवं संस्था द्वारा आम जन जरूरतमंद गरीब, वृद्ध, महिला पुरुष, बच्चो सभी के लिए गर्म भोजन, हलवा बनाकर वितरण किया गया। मोहम्मद सज्जाद खान साहब ने संस्था कार्यालय में शाम को हज़रत इमाम हुसैन की याद में एक अजीमो शान जलसा का एहतेमाम किया जिसमें सोशल डिस्टेंसिनग का पालन कर कुछ संस्था के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही पूरे भारत देश मे परेशानियों, बिमारियों से निजात मिलने और पूरे भारत देश विश्व मे सुख, समृद्धि शांति, अमन, चैन, भाईचारा बना रहे, लोगो में इंसानियत कायम रहे तथा पूरा विश्व कोरोना महामारी से जल्द से जल्द उभर पाने की दुआए की गई। मोहम्मद सज्जाद खान ने इमाम हुसैन की शहादत के वक़्त उनके जो इम्तिहां अल्लाह तबारक व ताला द्वारा लिए गए उन परेशानियों में भी किस तरह धैर्य, हौसला, हिम्मत से काम लिया। इमाम हुसैन की इन्ही बातो से प्रेरणा लेते हुए मोहम्मद सज्जाद खान ने तमाम देश वासियों को कोरोनाकाल मे हिम्मत हौसले के साथ अपने और अपनी परिवारो की हिफाज़त करते हुए धैर्य से काम लेने की सीख दी।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.