छत्तीसगढ़
कार्यक्रम की शुभारंभ छत्तीसगढ़ी लोकगीत सुवा नाच कर प्रारम्भ किया
विशिष्ट अतिथि जिला सदस्य श्री मति ममता राजेश पाल ने व मुख्य अतिथि जिला सदस्य निर्मला वर्मा ने संबोधित किया
श्री मति पाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा
प्रकृति की वजह से ही जीवन चल रहा है जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाती है तो जल प्रलय भूकंप सूखा आदि विपदा आती है प्रकृति के बिना हम एक मिनट भी जीवित नही रह सकते नदियो से पीने का पानी पेड़ पौधो से अनाज फल हवा ऑक्सीजन पहाड़ो की सुरक्षा और भी बहुत सारी सुविधा मिलती है हजारो साल से आदिवासी किसान प्रकृति का आभार व्यक्त करने पूजा अवश्य करते है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार भोजली महात्सव सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में हरसव उल्लास के साथ मनाया जाता है इस कार्यक्रम में मख्य रूप से विजय वर्मा ,राजेश पाल ग्राम पंचायत सरस्वती देवलाल कुलस्ते केसव दास मिश्रा तुलाराम साहू अमीर सिह लखन सिंह विजय सिंह ध्रुवे संतोष सिंह कोमल सिंह मोहित सिंह नारद सिंह ध्रुवे सुमन यादव मनेश सिंग सूरी मोती राम यादव परसु मिश्रा वरिष्ट कांग्रेसी वभारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित हुए ।
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.