श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए और एक को जिंदा पकड़ लिया गया. बाकी आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों ने किलूरा में चलाया अभियान
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक उसे शोपियां के किलूरा में 4-5 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और CRPF ने मिलकर इलाके में ऑपरेशन शुरु किया.
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 4 आतंकी ढेर, एक जिंदा पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से हुई फायरिंग में 4 आतंकी मारे गए. जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. ऑपरेशन में सुरक्षाबलों का कोई जवान हताहत नहीं हुआ.
मारे गए दो आतंकी अल बद्र से जुड़े थे
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मारे गए दो आतंकियों की पहचान अल बद्र के जिला कमांडर शकूर पर्रे और सुहैल भट्ट के रूप में हुई है. ये दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर में सरपंच सुहैल भट की हत्या में भी शामिल थे. उनके पास से दो एके राइफल और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं. बाकी दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.सी एन ई न्यूज़ रायपुर से आकाश भंसाली की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.