*प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस ने पीसीसी मुखिया मरकाम जी से पिछले वर्ष की थी मांग*
रायगढ़ (राजा शर्मा रिपोर्टर घरघोड़ा).. छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजा शर्मा ने पिछले वर्ष राजीव गांधी जी के 75वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली जाते वक्त रायपुर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुखिया श्री मोहन मरकाम जी से लिखित तौर पर पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी ब्लाकों में भी कांग्रेस भवन बनाने की मांग रखी थी जिसमें बड़े सादगी से मोहन मरकाम जी ने पत्र स्वीकार किया तथा आश्वासन भी दिया था कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पुनिया जी सभी के सहमति तथा चर्चा करके इस मांग पर निर्णय लिया जाएगा यह मांग आवश्यक मांग है तथा इस पर पहले भी चर्चा की जा चुकी है निश्चित ही अगर ब्लॉक स्तरों में कांग्रेस भवन निर्माण होता है तो पार्टी ग्राम स्तर पर और मजबूत होगी तथा शासन की नीतियों तथा सभी लाभकारी योजनाओं का संचार सही ढंग से गांव गांव में पहुंच सकेगा इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में छोटे-छोटे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए कांग्रेस भवन बनाना उचित होगा तथा 70% मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है जिससे हर ग्रामीण जनता शासन की नीतियों तथा योजनाओं को प्रत्येक आम जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता मदद करेगी तथा ग्रामीण कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय तक सीमित रहता है वह जिले तथा प्रदेश तक बहुत कम ही उपस्थित हो पाता है इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस भवन ब्लॉक स्तर में बनने से ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रत्येक कार्य जैसे पुण्यतिथि जन्म दिवस तथा पार्टी के प्रचार प्रसार एवं सभी निर्देशों एवं कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होने का अवसर प्रदान होगा जिससे पार्टी और मजबूत होगी छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री पीएल पुनिया जी ने इसकी अनुमति दी है कि जिला मुख्यालयों के बाद ब्लॉक स्तरों में भी कांग्रेस भवन बनाए जाएंगे इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है तथा छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजा शर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री पीएल पुनिया जी पीसीसी मुखिया श्री मोहन मरकाम जी तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी को मांग पूरी होने के लिए आभार एवं धन्यवाद जताया है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.