*कुछ लोगों के लिये चलान, तो कुछ लोगों के लिये मेहरबान*
हिंदू पर्व रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में बलौदा नगर पंचायत के कर्मचारियों व महिलांगे पुलिस के द्वारा आते जाते लोगों पर बिना सील मोहर के ₹100 का जबरन चालान काटा जा रहा है जबकि लोग इस महत्वपूर्ण त्यौहार में आने जाने को विवश हैं जिसका फायदा उठाते हुए नगर पंचायत बलौदा के कर्मचारी लोगों ने जबरन सौ रुपए का वसुली करने से बाज नहीं आ रहे हैं आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे आने जाने वाले लोगों को रुकवा रुकवा कर बिना सील लगे हुए रसीद कटवा रहा है इतना ही नहीं एक जागरूक व्यक्ति ने बतलाया पुलिस वाले अपने परिचित के होने पर बिना रसीद काटे छोड़ रहे हैं तो वही अनजान होने पर रसीद कटवा रहा है गौरतलब है कि हिंदू पर्व में रक्षाबंधन का त्यौहार सर्वोपरि माना जाता है इस कोरोना संक्रमण तथा लाक डाउन के चलते लोगों का आर्थिक स्थिति इतना खराब है कि लोग सेठ साहूकारों से कर्ज लेकर भाई बहन के रक्षाबंधन त्योहार को जैसे-तैसे संपन्न करने के लिए लगे हुए हैं जिसके चलते उन्हें यहां से वहां आना जाना पड़ रहा है जिसका फायदा उठाकर नगर पंचायत बलौदा के कर्मचारी एवं पुलिस प्रमुख चौराहों में जबरदस्त ड्यूटी देकर लोगों से बिना सील मोहर वाली रसीद में ₹100 का चालान काटा जा रहा है यहां तक कि वाहनों में बैठकर आने जाने वाले महिला तथा बच्चों तक को रोककर क्यों कहां कैसे- प्रश्नों पर बहस बाजी करके लोगों को मजबूर किया जा रहा है और ऐसा चालान काटा जा रहा है जिसमें नगर पंचायत बलौदा का कहीं कोई सील मोहर का हिसाब किताब नहीं है जिसे लोग इस कोरोना संक्रमण तथा आर्थिक मंदी के दौर में भाई बहन के रक्षा सूत्र त्यौहार में भी गरीबी के हालात में नगर पंचायत टैक्स देने के लिए मजबूर हो रहे हैं यहां पर लिख दें कि नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ पुलिस कृष्ण कुमार महिलांगे आरक्षक की उपस्थिति में लोगों को जबरन ₹100 का चालान देने के लिए विवश किया जा रहा है जो कि अपने आप में किसी गंभीर मामला से कम नहीं है यदि नगर पंचायत के सदस्यों को संक्रमण के दौरान की जा रही उल्लंघन पर100 का चालान काटना ही है तो उन्हें सील मोहर वाली चालान का रसीद देना चाहिए ताकि लोगों के मन में कहीं कोई भ्रष्टाचार का सुगंध ना आये व संभावना ही ना बने लेकिन यहां पर जमकर नगर पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इससे साफ जाहिर है कि बिना सील मोहर के चलान मैं जबर्दस्ती का मामला साफ झलक रहा है
*लक्ष्मी महंत बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.