जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
कंटेनमेंट जोन में नगर निगम द्वारा किया गया राशन वितरण
रायगढ़ *जेलपारा में निगम कमिश्नर, एस डी एम, तहसीलदार ने किया राशन वितरण*
*47 जरूरतमंदों को दिया गया राशन का कम्बो पैकेट--आशुतोष पांडेय*
*पार्षद शौक़ी बघेल का मिला सहयोग*
रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त ने आज कयाघट कंटेन्मेंट क्षेत्र के रहवासियों के लिये राशन उपलब्ध कराया जिसमे एस डी एम तहसीलदार समेत नगर निगम की टीम शामिल रही।ज्ञात हो कि
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जिला कलेक्टर द्वारा लाकडाउन किया गया है,जिससे संक्रमित क्षेत्रो में आवश्यक वस्तुओं की ब्यवस्था हेतु आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है किंतु मानवीय ब्यवहार से कमिश्नर स्वयं कंटेन्मेंट क्षेत्र में उपस्थित होकर राशन वितरण करा रहे है।
आज वार्ड क्रमांक 29 जेलपारा में कोविड 19 के अंतर्गत पॉजिटिव क्षेत्र में जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त ने 47 प्रभावित एवम जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया ,राशन पाकर वार्डवासीयो के चेहरे खिल गए,,वार्ड के पार्षद ने जोन में प्रभावित वार्डवासियो को कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन कराते राशन दिलवाया।
सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.