कवर्धा। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से कवर्धा जिले में नदी नाले उफान पर है. जिले के पर्यटक स्थल छीरपानी, कर्रानाला और सरोदाबांध कई सालों बाद इतना लबालब भर गया है कि छीरपानी जलाशय के ऊपर से पानी बह रहा है. जलाशय में पानी ज्यादा भरने से भारी संख्य़ा में मछलियां बहने लगी है, जिसे पकड़ने के लिए मछुआरे समेत सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर नदी में घुस रहे हैं. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है. यहां सुरक्षा के नाम पर सुरक्षाबल के जवान जरूर तैनात है, लेकिन लोगों को नहीं रोकने की वजह से कभी भी कोई घटना घट सकती है ।
दरअसल शहर के सभी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिस कारण रायपुर जबलपुर मार्ग 4 घंटे से बंद है. पुल से ऊपर पानी होने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी है. जिले के कई गांवों से संपर्क टूट गया है. साथ ही जिले के सुंदर वनांचल के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में 24 घंटे से अधिक लाइट बंद है. जिससे गांव वाले को बहुत परेशानी हो रही है ।
इस संबंध में एडिशनल एसपी अनिल सोनी का कहना है जिले में लगातार बारिश हो रही है. जिससे जिले के नदी नाले उफान पर है. सुरक्षा को लेकर पुलिसबल जवान तैनात है. साथ ही पुलिस सभी प्रकार के आधुनिक समान रखी हुई है.नगर सैनिक की रेस्क्यू टीम भी मौजूद है ।
सी एन आई न्यूज के लिये कवर्धा से कृष्णा बारले के साथ
हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.