Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 11, 2020

पानी निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु गौरीषंकर बिसेन ने ली अधिकारियों की बैठक, पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण न करें: गौरीषंकर बिसेन

 बालाघाट 

बालाघाट। विधायक कार्यालय बालाघाट से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार 10 अगस्त की बीती रात 12 बजे के बाद बालाघाट नगर में हुई भारी वर्षा से नगर के वार्ड नं. 23 दीनदयाल पुरम, वार्ड नं. 32 जैन बेकरी के सामने, वार्ड नं. 06 महावीर कालोनी, चित्रगुप्त नगर, वार्ड नं. 4 गड्ढ़ा मोहल्ला, वार्ड नं. 1, 13,2,3,10 सहित नीचले वार्डों के बसाहटो में पानी निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण जल का भराव हो गया। विधायक गौरीषंकर बिसेन को प्रातः 4.15 बजे नगरवासियों द्वारा मोबाईल पर सूचना दी गई, जिस पर वे तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक यंत्री एवं मैदानी अमले तथा राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को संबंधित वार्डों में जाने के निर्देष दिये गये, साथ ही विधायक बिसेन स्वयं प्रातः 4.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपरोक्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। विधायक बिसेन ने बताया कि तात्कालिक तौर पर जितना संभव हो सकता था, पानी निकासी की व्यवस्था की गई। 
 कई स्थानांे पर जहां से पानी अवरूद्ध होता था, वहां जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था की गई। देखने में यह आया कि नालो पर अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल व मकान का निर्माण कर लिया है, जिससे पानी की निकासी प्रभावित हो रही है, साथ ही कई स्थानों पर प्लाट बिक्री हेतु कालोनाईजर द्वारा कालोनी का निर्माण तो कर लिया गया है, लेकिन पानी निकासी हेतु पक्की नालियां एवं पक्की सड़क नहीं होने के कारण आमजनमानस को भारी कष्ट हुआ। स्थिति यहां बनी की घरो के अंदर तक पानी भर गया। दीनदयाल पुरम के आधे से अधिक घरो एवं आंगन में पानी भर गया,
 साथ ही वार्ड नं. 32 जैन बेकरी के सामने नहर के नीचे से पानी निकासी मार्ग को सीमेंट कांक्रीट से बंद कर दिये जाने के कारण घरो में पानी भर गया, जिससे लगभग 25-26 मकानो में रखी हुई वस्तुएं जैसे फर्नीचर, फ्रिज, जीवन यापन हेतु राषन, बिस्तर आदि खराब हो गये हैं। निरीक्षण के दौरान यहां भी देखने आया कि जिस नाले से पानी निकासी होती थी, उस नाले पर बाउण्ड्रीवाल व मकान निर्माण कर चैड़ाई कम कर दी गई है। वार्ड नं. 6 में रेल्वे विभाग ने जो ब्राडगेज का निर्माण किया है, 

 वहां पर पानी निकासी का समुचित मार्ग नहीं दिया। वार्ड नं. 4 गड्ढा मोहल्ला में बहने वाले नाले पर लोगों ने निर्माण कार्य कर लिया है। सामान्य तौर पर यह कहा जा सकता है कि इन लोगों ने मकान या बाउण्ड्रीवाल बनाते समय उदारता का परिचय दिया होता तो पानी निकासी हेतु नाला निर्माण में सुविधा होती। विधायक बिसेन ने कहा कि भविष्य में पानी का भराव न हो, इस हेतु जिस वार्डों में नाला-नाली का निर्माण होता है, वहां पर जन सहयोग अपेक्षित है, जिससे पानी निकासी की समुचित निकासी की जा सकेगी। 
विधायक बिसेन ने ली अधिकारियों की बैठक
         सोमवार रात्रि हुई भारी वर्षा के बाद नगर के वार्डों में पानी निकासी न होने के कारण नीचले हिस्सो में पानी भर गया, जिसकों लेकर सोमवार सायं 4.00 बजे नगर पालिका परिषद बालाघाट में प्रशासक व कलेक्टर दीपक आर्य की उपस्तिथि में विधायक गौरीषंकर बिसेन ने नपा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेष बाघमारे एवं नगर पालिका के अधिकारी व पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के कार्यपालन यंत्री ठाकरे सहित नगर के वरिष्ठ उपस्थित थे। बैठक में पानी निकासी हेतु तात्कालिक व्यवस्था हेतु दिषा निर्देष दिये गये, साथ ही भविष्य में जल भराव न हो इस पर भी विस्तारित रूपरेखा तैयार करने चर्चा कर निर्देषित किया गया। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु श्रमिक योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को मिलने वाली 10 हजार की राषि व प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही नगर में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर स्वच्छता-अभियान पर विशेष ज़ोर देते हुऐ समुचित जल निकासी व्यवस्था बनाने निर्देशित किया ।


बालाघाट से ब्यूरो रिपोर्ट के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad