पामगढ़। | छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही तेज बारिश ने एक बूजूर्ग दंपत्ति का आशियाना ख़त्म कर दिया। मिट्टी का घर ढह गया और उसमें दब कर बूजूर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। घटना घाटबर्रा गाँव की है। मिट्टी के इस घर ढहने से क़रीब दस बकरियों की भी मौत हो गई।
घटना बीति रात की है जबकि इलाक़े में तेज बारिश हो रही थी।घाटबर्रा गाँव के मंझवारपारा में 65 वर्षीय बोखा राम और उनकी पत्नी 60 वर्षीया गौरी बाई मिट्टी का मकान बनाकर रह रहे थे। दंपत्ति के पास बकरियाँ भी थी जिसे वे घर के एक हिस्से में रखते थे। देर रात जबकि लगातार हो रही बारिश ने तेज़ी पकड़ी तभी मिट्टी का घर ढह गया और उसके मलबे में दबने से पति पत्नी समेत कई बकरियों की मौत हो गई।
मृतकों के शव बहुत मुश्किलों से निकाले जा सके। ऐसा प्रतीत होता है कि, देर रात जब मिट्टी का यह घर गिरा तो बूजूर्ग दंपत्ति गहरी नींद में रहे होंगे और उन्हे खुद को बचाने का भी अवसर नहीं मिला होगा। घटना से इलाक़े में शोक का माहौल है।
सी एन आई न्यूज के लिये शीला रात्रे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.