मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चाम्पा -- नगर में परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन के द्वारा संचालित भगवान परशुराम सामुदायिक भवन के विस्तार एवं नवनिर्माण के लिये समाज के गौरव एवं दानशील सदस्य पं. जगदीश प्रसाद दुबे ने 55 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। आज गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहुर्त में यजमान पद्मेश शर्मा -- पद्मा शर्मा के द्वारा पं. दिनेश शर्मा के आचार्यत्व में भूमिपूजन संपन्न किया गया। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठजनों ने दुबे दंपत्ति के निवास पर जाकर उन्हें साल , श्रीफल एवं सम्मानपत्र से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पं. जगदीश प्रसाद दुबे नगर के प्रतिष्ठित दुबे परिवार के हैं । इनका विवाह ग्राम सिल्ली (सक्ति) के पं० जनक पांडेय की सुपुत्री कुमारी पांडेय से हुआ है। धर्म-कर्म में इनकी रूचि है , क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उन्होंने सामाजिक कार्यों व निर्माण कार्य के लिये आर्थिक सहयोग इनकी प्रवृत्ति है। भगवान परशुराम ब्राह्मण संगठन पिछले 22 वर्षों से विप्र बालकों का वैदिक रीति से उपनयन संस्कार के लिये अंचल में ख्यापित है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक तथा जनसेवा के कार्य भी संगठन के द्वारा संपादित किये जाते हैं। सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण से सामाजिक गतिविधि की सक्रियता बढ़ेगी। समाज के वरिष्ठ पं. दुबे जी के इस पुनीत कार्य से निश्चित रूप से अन्य सदस्यों को प्रेरणा मिलेगी । संगठन के सदस्यों ने इस सहयोग के लिये दुबे दंपत्ति की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इस अवसर पर डॉ० जी० पी० दुबे , नरेश धर दीवान , घनश्याम द्विवेदी , मोहन द्विवेदी , पद्मेश शर्मा , चंद्रशेखर पांडेय , महेंद्र धर दीवान , संजय दुबे , अरूण उपाध्याय , योगेश पाठक , भृगुनंदन शर्मा , पुरूषोत्तम शर्मा , रविन्द्र धर दीवान , बी०डी० दीवान , संजय पाठक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.