लोरमी जिला-मुंगेली(छ.ग.)
अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र के तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह की मुसीबत बढ़ती नजर आ रहे हैं , कुछ दिन पूर्व ग्राम निवासखार में बैगा आदिवासी के साथ हुए मारपीट का मामला विधानसभा में गरमाया जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है, वही आदिवासी समाज के द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम पर लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समाज के द्वारा मांग किया गया है कि तत्कालीन सुरही रेंजर संदीप सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की ज्ञापन सौंपा गया है, बताया गया है कि पूर्व में रेंजर व वनविभाग के कर्मचारियो ने छापेमारी कार्यवाही के दौरान बैगा आदिवासियो को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया था जिसमे बुजुर्ग भी शामिल थे जिसकी जेल से आने के बाद मृत्यु होगा गया , उसी को लेकर आज सर्वआदिवासी समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व वनमंत्री को आभार व्यक्त किया कि तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह का निलंबन को लेकर।
बाइट-अकत ध्रुव
बाइट-नवीन भगत
(एसडीएम लोरमी)
सी एन आई न्यूज के लिये मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.