मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा -- राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने के उद्देश्य से हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान के आह्वान पर आज देश भर में प्रकृति वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश के कोने कोने में प्रकृति प्रेमियों ने अपने अपने घरों में सामाजिक दूरियों का परिपालन करते हुये वृक्षों की पूजा अर्चना कर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में जिला क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव पं० पद्मेश शर्मा , आनंदवाहिनी सदस्या श्रीमति शैला पांडेय , बाल आनंदवाहिनी के कुमारी साक्षी गौरहा एवं पर्यावरण योद्धा कुमारी सौम्या चौबे सक्ती ने वृक्षों की विधिवत पूजापाठ कर उनकी सुरक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया। गौरतलब है कि पं० पद्मेश शर्मा स्वयं प्रकृति प्रेमी है। घर की छत पर टेरीश गार्डन है ,जिसमें सनातनी संस्कार पौधे शमी , रूद्राक्ष , चंदन ,पारिजात , रक्त चंदन , गन्ना , एलोवेरा , गिलीय , तुलसी , अंजीर , मंदार इत्यादि की देखभाल स्वयं सुबह शाम अपने हाथों से करते हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव पं० पद्मेश शर्मा ने सीएनआई रिपोर्टर मोहन द्विवेदी से चर्चा करते हुये कहा कि आज प्रकृति वंदन दिवस है। इस समय सभी तरफ प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जगह जगह फैक्ट्रियाँ लगायी जा रही हैं जिसके कारण वायु दूषित है। आज शासन पौधरोपण का कार्य करती है लेकिन जितनी मात्रा में उसकी रक्षा होनी चाहिये उतना नही हो पाता।
सरकार को इस क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों से भी सहयोग लेने की आवश्यकता है ताकि हर पौधा वृक्ष का रूप ले सके। उन्होनें सभी से आह्वान किया कि हम सबको प्रकृति की सुरक्षा में सहयोग करना चाहिये। जैसे भगवान श्रीकृष्णचन्द्र ने असुरों का नाश कर प्रकृति की रक्षा की , जल संरक्षण के लिये कालिया नाग का मर्दन किया। वैसे ही हमें भी पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों के दमन के लिये आगे आना होगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.