गोबर के संबंध में विभिन्न प्रकार के फायदे बताएं गोबर से इस तरह की फैंसी सामान व पर्यावरण को सुचारू करने जैसी सराहनीय कार्य को नगर पंचायत बलौदा के लोग भूरी भूरी प्रशंसा करने से नहीं चुक रहे हैं आज के दौर में पर्यावरण के साथ हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए इकोफ्रेंडली चीज़ों की ओर रुख करना बहुत ही ज़रूरी हो गया है इसे ध्यान में रखते हुए बलौदा नगर पंचायत के एक युवक अंकित कटकवार ने एक स्टार्टअप गौ माता की देन ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की स्टार्टअप गाय के गोबर से तैयार प्रोडक्ट्स पे काम करते है जैसे की पूर्व में गोबर से गमले, धूपबत्ती,
दिये, मूर्तियां इत्यादि वर्तमान समय में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाए जा रहे गणपति की मूर्तियों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर स्टार्टअप के द्वारा गाय के गोबर से गनपति की मूर्तियों का निर्माण किया गया है जो पर्यावरण के अनुकूल व सराहनीय है अंकित के स्टार्टअप को अभिषेक सोनी जो कि मूर्तिकार हैं उनका भी भरपूर सहयोग रहा और दोनों युवकों ने मिलकर इन मूर्तियों को तैयार किये मूर्ति के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फैंसी सामानों का निर्माण करने की बात कही गई इन दोनों मित्रों की सराहनीय कार्य के चर्चा पूरा नगर पंचायत बलौदा में जोरों पर है गोबर से तैयार किए गए फैंसी समान जो कि एक अचरज भरी बात है उस अचरज भरी चुनौती को सकार कर दोनों मित्रों ने नगर पंचायत का भी नाम रोशन कर रहे हैं
अंकित कटकवार
सरकार की महत्ती गोधन योजना अभी वर्तमान में चल रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय है सरकार की इस योजना में लोग गौमाता का ख्याल के साथ साथ रक्षा भी कर रहे हैं गोधन योजना के द्वारा खरीदे गए गोबर को सरकार महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अगर इस तरह का समान उपकरण तैयार करें तो और भी ज्यादा बेहतर होगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में कारगर साबित हो सकता है
*नरेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.