जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सी एवं अनु अधी पुलिस चांपा पदमश्री तंवर के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना पर हमराह स्टाफ सवनी रमेश ध्रुव प्रआर हमराह गवाह जवा राम भैना पिता छेदीलाल भैना साकिन ग्राम सारागांव एवं गवार राजेंद्र कुमार चंद्र पिता घासीराम चंद्रा साकिन ग्राम बरेली में जाकर रेड किया तो घनश्याम सूर्यवंशी सुनाउ राम सूर्यवंशी ग्राम झर्रा के घर में रेड कार्यवाही के दौरान घनश्याम सूर्यवंशी द्वारा अपने घर के अंदर से निकालकर फेस करने पर दो सफेद प्लास्टिक जरकिन जिसमें एक जरकिन में 5 लीटर महुआ शराब एवं एक जरकिन में 2 लीटर महुआ शराब कुल 7 लीटर अवैध महुआ शराब भरा हुआ पेश करने पर उसे नोटिस दिया गया जो शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना लिख कर दिया जिसे समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्र के द्वारा जप्त किया गया आरोपी क कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना असारा गांव आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी पिता सुनाऊ राम सूर्यवंशी उम्र 38 साल
साकिन ग्राम झर्रा थाना सारागांव
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
आज 1:30 बजे विधिवत गिरफ्तारी की सूचना से अवगत करा कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक
डी आर टंडन एवं स्टाफ स उनी रमेश ध्रुव प्र आर राम कृष्णा आदित्य आर अश्वनी राठौर म सैनिक प्रतिभा राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा
बमनीडीह ब्लॉक रिपोर्टर नरेन्द्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.