लोरमी थाना पर जब से नए थाना प्रभारी की नियुक्ति हुई है तब से अपराधों पर अंकुश लगाने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है वही पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले दबंग थाना प्रभारी केसर पराग के द्वारा पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुजुर के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोरमी सीडी तिर्की एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी अब्दुल कादिर खान के मार्गदर्शन पर थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 475/2020धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण प्रार्थी धनवंतरी मंगेशकर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि में देशी शराब भठ्ठी लोरमी में बीती रात्रि में देशी मदिरा दुकान का छत का सीट को तोड़कर ऑफिस का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है , कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु मुखबिरो को लगाया गया तथा मामले की उच्च अधिकारियों का संज्ञान में देकर उनके मार्गदर्शन के आधार पर एवं, हमरा स्टाफ के द्वारा लगातार प्रयास कर आरोपी देवनाथ पिता रति राम केवट उम्र 35 वर्ष साकिन सिमरिया थाना लोरमी को दिनांक 21/8/2020 को10:50 बजे थाना लोरमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सी एन आई न्यूज के लिये मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.