कलेक्टर मुंगेली श्रीमान.पी, एस, ऐल्मा के निर्देशन और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमान, व्ही आर लहरें के मार्ग निर्देशन मे आबकारी वृत्त लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करतें हुये आज दिनांक 02/08/2020 ग्राम खुडिया चौकी खुडिया थाना लोरमी निवासी मेलुराम धुर्वे से 15 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक सुनील कुमार उरांव, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खांडे ,नगर सैनिक सनत जायसवाल,और सम्भू बर्मन का विशेष योगदान रहा
लोरमी से सुखबली खरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.