बलौदा इस धरती का भगवान स्वरूप साक्षात एक डॉक्टर होता है क्योंकि मरीज हो अथवा तकलीफ जदा व्यक्ति सबसे पहले वह भगवान को याद करता है लेकिन भगवान है जो कभी सामने तो नहीं आते यदि सामने होते हैं और आते हैं तो वे स्वयं एक जीता जागता व्यक्ति जो मेडिकल स्टोर व डॉक्टरी का पेशा लेकर लोगों का दुख तकलीफ दूर करने के लिए जाना व पहचाना जाता है जिसे हम डॉक्टर के रूप में जानते हैं पर यही डॉक्टर जब दर्द से कराह रहे मरीज के लिए खतरा साबित हो जाए तो बेचारा मरीज करे तो करे क्या
जी हां हुजूर यह वाकया शत प्रतिशत सही है बलौदा ब्लॉक के गतवा में एक डॉक्टर साहब ऐसे भी हैं जो झोलाछाप डॉक्टर के कैटेगरी में आते हैं लेकिन छाती ठोक कर यह महोदय छोटे से लेकर बड़े तकलीफ को दूर करने का दंभ भरते हैं कहने को इनके पास कोई वैद्य मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है लेकिन अंग्रेजी भाषा में अपने डॉक्टरी पेशा वाली बोर्ड में अनाप-शनाप डिग्री लिखकर लोगों को चकमा देते हुए इलाज करने का दावा करते हैं यह भी दावा करते हैं कि उनके पास छोटे-बड़े हर बीमारी का इलाज है लेकिन थोड़े से गहरी जांच पड़ताल करने पर मालूम होता है कि इन साहब के पास ऐसा कोई डिग्री है ही नहीं जिसके कारणों से उन्हें हम डॉक्टर साहब का नाम से रेखांकित कर सकें ऐसे डॉक्टर साहब एक नहीं बलौदा क्षेत्र में अनेकों हैं लेकिन फिर हाल हम यहां एक ऐसे डॉक्टर साहब का उल्लेख जरूर कर रहे हैं जो मरीज का इलाज करने का दमखम नहीं रखते फिर भी सफल चिकित्सक होने का दावा करते हैं डॉक्टर का अता पता लगाने के लिए कि आखिर वे कौन है एक सुराग देते हैं यह पहले मेडिकल स्टोर में अपना क्लीनिक रूपी दुकान चलाते थे इस दौरान किसी बेचारे मरीज का शारीरिक कष्ट को दूर करने के नाम पर इंजेक्शन लगाया गया जो चंद ही रोज में दर्द के चलते मरीज का सो नहीं पाती। डॉक्टर साहब गतवा में मेडिकल स्टोर के आड़ में डॉक्टर के क्लीनिक में बैठकर फिर से कंधे में रखकर निशाना साधने में लगे हुए हैं और डॉक्टरी रूपी दुकान जमाने में लगे हुए हैं यूं कहें कि जिंदगी से खिलवाड़ करने के बाद अब दूसरे के जिंदगी को दांव में लगाने के लिए मुर्गे की तलाश में बैठे हुए हैं क्यों ना सुधी पाठक स्वयं यह पता लगाएं कि यह झोलाछाप डॉक्टर महोदय का नाम और अता पता क्या है, कौन है ,बूझो तो जाने,,,,,?
*नरेंद्र कुमार जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.