मोहम्मद सज्जाद खान✍*
जीवन की सुरक्षा, आदरणीय स्वजनों
आज समूचा छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी की गिरफ्त में आ चुका है ।संक्रमण के इस दौर में , जहां तक हो सके अपनी , अपने परिवार की और आपसे जुड़े शुभचिंतकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें । *शासन द्वारा बताए हुए नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतें ।* मास्क तथा शारारिक दूरी का विशेष ध्यान रखें ।बहुत ही जरूरी कार्य हो ,तभी घर से बाहर निकलें ।इस अज्ञात महामारी से व्यक्तियों को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि पूरा परिवार भी मानसिक और शारारिक रूप से पीड़ित हो रहा है । डिप्रेशन की बढ़ते हुए मामले की वजह से आत्महत्या जैसी घटनाओं की बढ़ोतरी हो रही हैं। ऐसे दौर में हिम्मत और हौशला अफजाई की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। हॉस्पिटल में दी जाने सुविधाओं से भी पीड़ित परिवार सन्तुष्ट नहीं है ।
इस प्राकृतिक आपदा से केवल संयम , जागरूकता और प्रकृति के बनाए गए नियमों के पालन द्वारा ही बचाव किया जा सकता है , धन्यवाद ।
*आप स्वस्थ रहें , सुरक्षित रहें ..*
*इन्ही शुभकामनाओं के साथ :-*
*,संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान*,
*अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ,*
*रायपुर ( छत्तीसगढ़ )*
🚑🚑🌹🌹🌷🌷
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.