गुण्डरदेही । जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे ने जिले के धान खरीदी केंद्र मे बनाए जा रहे चबुतरा निर्माण मे भारी अनिमियता की शिकायत पत्र के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ से की है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से मनरेगा के तहत 351 चबुतरो का निर्माण हुआ है जिसका मुल्यांकन आरईएस के माध्यम से हुआ है जिसमे भारी अनिमियता बरती गई है चबूतरा निर्माण मे जंहा इंस्टिमेंट मे रेत डालने का प्रावधान है उनके जगह मुरम डालकर ढ़लाई किया गया है । यही नही चबुतरे के बीम मे इंस्टिमेंट के अनुरूप छड़ भी नही लगाया है श्री रावटे ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र सौंपकर उपरोक्त कार्यो का भुगतान रोककर किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है । चुकि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और किसानो के हित से जुड़ा हुआ है ।
सी एन आई न्यूज के लिये गुण्डरदेही से भानू साहू की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.