Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 25, 2020

समूह को गुमराह कर पुरे परिवार ने चलाया सरकारी राशन दुकान ,हितग्राहियो के हक में मारा काटा लाखो का किया बंदरबाट

समूह को गुमराह कर पुरे परिवार ने चलाया सरकारी राशन दुकान ,हितग्राहियो के हक में मारा काटा लाखो का किया बंदरबाट

0 मामला नक्सल प्रभावित क्षेत्र गेरुखदान स्थित सरकारी राशन दुकान का
0 मॉनेटरिंग के आभाव में वनांचल क्षेत्र के उचित मूल्य की दुकानों में चल रहा हेरा फेरी का खेल

रायपुर छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ में साल्हेवारा वनांचल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरुखदान स्थित उचित मूल्य की दुकान में हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है ।गेरुखदान सहित आस पास के लगभग 06 गाव के 452 राशन कार्डधरियो  को इसी उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलता है।सभी हितग्राही उक्त उचित मूल्य के दुकान के कार्यप्रणाली और राशन वितरण में हेराफेरी सहित अन्य गड़बड़ी से लगातार परेशान होकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 के सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल को इस सम्बंध में लिखित रूप से अवगत करते हुए उनके मार्गदर्शन में इस मामले की लिखित शिकायत एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा को करते हुए जिला कलेक्टर को इसकी प्रतिलिपि प्रेषित किये थे जिस पर  फ़ूड इस्पेक्टर गरिमा शोरी जांच करने गेरुखदान स्थित उचित मूल्य की दुकान पर गयी थी । ग्रामीणों का साथ देंने एवम निष्पक्ष जांच हो इस बात के लिए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 01 की श्रीमती ममता पाल एवम उनके साथ जिला कांग्रेस महासचिव राजेश पाल भी मौके पर पहुचे हुए थे ।


गाव के मच में शिकायत कर्ताओ को बुलाया गया जहां पर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत बताया कि सेल्स मेंन  तिलोक यादव पिता सुखराजी बीते 10 साल से अधिक समय से सेल्समेंन का काम कर रहा है और राशन देने के नाम पर  हितग्राहियो के राशन में लगातार कटौती कर ऊपर की कमाई कर रहा है जिस हितग्राही को 35 किलो चावल मिलना चाहिए उसे 10 किलो चावल दे रहा है। जिसे 20 किलो चावल मिलना है उसे भी 10 किलो चावल दे रहा है।मिट्टी तेल में काटा मारी किया जाता है मिट्टी तेल में मिलावट रहता है।
शक्कर कभी कभी मिलता है चना और दाल भी कभी कभी ही मिलता है इस प्रकार के और भी जालसाजी करने का मामला है,सेल्स मेन हितग्राहियो से सीधे मुह बात भी नही करता है सवाल पूछो तो कहता है कि शासन द्वारा इतना ही चावल भेजा जाता है लेना है तो लो।इस प्रकार का मामला पूर्व में भी दो तीन बार हो चुका है परंतु गाव वालो से सेल्स मेन माफी मांग कर बच जाता रहा है जिसके कारण इसका मनोबल बढ़ गया है ।हालांकि 05 साल पहले हम ग्राम वासियो ने इसकी लिखित शिकायत भी किये थे मगर जांच के नाम पर गोपनीय ठग से अधिकारी राशन दुकान में आये और सेल्स मेन से मिलीभगत कर खाना पूर्ति कर चले गए थे जिसके बाद सरकारी काम से हम लोगो का भरोसा उठ गया था अभी किये शिकायत के बाद हम ग्रामवासियो ने गोदाम में ताला जड़ दिया था उम्मीद है इस बार सही और निष्पक्ष कार्यवाही होगी।


महिला समूह को गुमराह कर पूरा परिवार संचालित कर रहा उचित मूल्य की दुकान

ग्रामीणों एवम स्व सहायत समूह ने बताया कि 10 महिलाओ द्वारा समूह बनाया गया था जिसका नाम  जय अम्बे स्वयं सहायता समूह है इनके द्वारा बीते सन 2005 से 2007 तक एक राय हो कर उचित मूल्य की दुकान को संचालित किया जाता था जिसके बाद समूह के अध्यक्ष बिमला बाई जो की सेल्स की माँ है साथ ही गाव में मितानिन भी है के द्वारा अब तक चलाया जा रहा है।2007 के बाद स्वयं सहायता समूह को ये कह कर गुमराह कर दिया गया कि तुम लोगो का नाम काट दिया गया है अब तुम लोग उचित मूल्य की दुकान को नही चलाओगे इस प्रकार सबसे पहले मा बेटे ने स्वयं सहायता समूह को रास्ते से हटाया और अपने पिता सुखराजी यादव को उचित मूल्य की दुकान पर तोलाई के काम मे लगा दिया  इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी उचित मूल्य के दुकान में कही न कही अपनी भूमिका लगातार निभा रहे है। पूरा परिवार आज तक उचित मूल्य की दुकान पर कब्जा जमाए बैठा हुआ है।और हितग्राहियो के चावल,चना,मिट्टी का तेल,शक्कर की मात्रा को कम करके दे रहा है उसमें भी काटा मार कर हमसे लगातार छल किया गया है।वर्तमान में कोरोना काल के चलते सभी हितग्राहियो को शासन द्वारा 05-05 किलो अतरिक्त चावल मिलना था परंतु किसी भी हितग्राहियो को ये चावल सेल्स मेन द्वारा नही दिया गया है।

  जांच के दौरान सेल्स मेंन तिलोक यादव रहा नदारत

लगभग 11 बजे से जांच में पहुँची फ़ूड इस्पेक्टर गरिमा शोरी एवम जिला पंचायत सदस्य ममता पाल साथ ही ग्राम वासी लगभग 1 बजे तक सेल्स मेन तिलोक यादव का इंतिजार करते रहे परंतु तिलोक यादव मौके पर उपस्थित नही हुए और मोबाइल पर सम्पर्क करने पर बहाना बनाते रहे जिसके बाद थक हार कर लगभग 1 बजकर 30 मिनट में जांच के लिए ग्रामीणों की शिकायत सुना गया जिसके बाद जांच करने पहुची फ़ूड स्पेकर ने ग्रामीणों को बताया कि अभी उसे इस पद से हटाया जाता है बकरकट्टा का सेल्स मेन अभी आप लोगो को रोशन का वितरण करेगा और अगले 2 माह के अंदर नए सेल्स मेन रखने के लिए इस्तिहार निकला जाएगा  ग्राम पंचायत द्वारा इसका संचालन किया जाना चाहिये अगर ग्राम पंचायत जिम्मा लेता है तो उसे उचित मूल्य की दुकान मिल जाएगा।


ग्रामीणों द्वारा पूछने पर की हमे जो राशन नही मिला है उसका क्या होगा तो इस पर फ़ूड स्पेक्टर ने बताया कि सेल्स मेंन कि गलती है उससे भरपाई करवाया जाएगा प्रतिवेदन को एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा के पास जमा करूँगी आगे की कार्यवाही उनके द्वारा किया जाएगा।
             अब इस पूरे मामले पर देखना ये होगा कि गरीब हितग्राहियो को  कब तक न्याय मिलता है और उनके हक की राशन जो क्विंटलो के भाव आज तक कटौती किया गया है कि शासन किस प्रकार भरपाई करता है।



वर्जन-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ दीप्ति वर्मा से पूछा गया कि
(1) आपके पास ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान को लेकर लिखित शिकायत किया है इस पर क्या हो रहा है?
 जवाब--इस पर एसडीएम ने बताया कि फ़ूड स्पेक्टर द्वारा जांच किया गया है अभी प्रतिवेदन प्राप्त नही हुआ है।

(2) जांच स्थल में फ़ूड स्पेक्टर गरिमा शोरी से बाइट लेने के लिए पूछे तो उन्होंने बाइट देने से मना कर दिया ये कहा तक उचित है जबकि सम्बन्धित मामला उन्ही का विभाग का था।

जवाब-उन्हें अपना बाइट देना चाहिए था अगर नही दिए है तो उनकी गलती है आगे से ऐसा न हो इसके लिए उन्हें निर्देशित करूँगी।

(3) अगर सही जांच नही होता या कार्यवाही नही होता ग्रामीण सन्तुष्ट नही होते तब की स्थिति में क्या किया जाएगा?
जवाब--फ़ूड स्पेक्टर द्वारा जांच किया गया है अगर इसके बाद भी ग्रामीण सन्तुष्ट नही होते  तो दोबारा तहसीलदार से जांच करवाया जाएगा ।




सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से शुभम् शर्मा के साथ दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad