अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर -- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ० खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अल्पना देशपांडे ने इस अवसर पर देश को कोरोनावायरस एवं पॉलिथीन मुक्त करने हेतु देशवासियों को फेसबुक के माध्यम से संकल्पित किया। लाकडाऊन के नियमों का परिपालन करते हुये कोरोनावायरस से होने वाले बुखार , सर्दी , खांसी से बचाव हेतु बस्तियों में जाकर दो सौ निर्धन परिवारों में गिलोय एवं अडूसा को वितरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अल्पना देशपांडे ने कोरोनावायरस के बचाव हेतु भाप लेने हेतु पाँच परिवार में स्टीम पोट भी वितरित की। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० अमृता कस्तूरे को एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को गिलोय दिया। इस संपूर्ण सेवाकार्य में एनएसएस बालिका इकाई की दल नायक कुमारी हर्षा वर्मा, कुमारी वर्षा पांडे, कुमारी दीप्ति नेता स्वयंसेवक कुमारी अमृता बेहरा, कुमारी सत्या यादव, कुमारी पूजा चतुर्वेदी, कुमारी त्रिवेणी यादव, इति कुमारी, कुसुम नायक, रत्ना चंद्राकर, कुमारी नंदिनी बेनिया, कुमारी मंजू चंद्राकर, कुमारी पूजा जोशी, कुमारी अंजली पाल, कुमारी मोनिका वर्मा, कुमारी जय श्री निर्मलकर, कुमारी अंजली मानिकपुरी, कुमारी जी लता, कुमारी ज्योति वर्मा का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। इसके साथ ही एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ० अल्पना देशपांडे एवं सभी स्वयंसेवकों ने एक एक दिव्यांग पौधा पीपल, बरगद, नीम लगाकर जीवन पर्यंत उनका संरक्षण एवं संवर्धन करने का संकल्प भी लिया जिससे प्रकृति में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.