दिनांक 30/09/20
रायपुर : आज फिर भारत देश मे इंसानियत शर्मसार हुई फिर एक देश की बेटी दरिंदो के हवस का शिकार हुई। अत्यंत दुःखद घटना हाथरस के चंदपा गांव में दिल दहला देने वाली वीभत्स घटना में दलित समाज की बेटी मनीषा के साथ गैंग रेप किया गया।पीड़ित मनीषा जिंदगी मौत की लड़ाई में भी जंग दिल्ली के सफदरगंज के हॉस्पिटल में हार गयी। कुछ लम्हो पहले ही पूरा देश इंटरनेशनल बेटी दिवस मना कर बेटियों को सम्मान और हक़ दिलाने की बात कर रहा था ।परंतु आज इन जानवरों ने याद दिला दिया कि यह बातें बस कहने की रह गयी है।हमारी बेटियां, बहने महिलाये सुरक्षित नही है।महिलाओं की सुरक्षा अपने आप मे बहुत विस्तृत विषय हैं।महिला सुरक्षा एक सामाजिक मामला है,यह भी देश के विकास तथा तरक्की मे बाधा बन रहा है। पिछले दशकों में स्त्रियों का उत्पीड़न रोकने और और उन्हें उनके हक दिलाने के बारे में बड़ी संख्या में कानून पारित हुए हैं परंतु आज भी हालात जस के तस है।भारतीय संविधान के कई प्रावधान विषेशकर महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। अभी पूरा देश अपनी बेटियां निर्भया, आशिफ,डॉ रेड्डी के साथ हुए दुष्कर्म से उभरा ना था और उत्तरप्रदेश के हाथरस के गांव में मनीषा वाल्मीकि के साथ कुछ दरिंदो ने गैंग रेप किया ।संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान एंव पद अधिकारी पंडित अनिल शुक्ल भीष्म प्रकाश शर्मा, ज़ाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान,सुनील बजारी राजेंद्र कुमार शर्मा नंदा रामटेके, वसीम प्रीति जैन अकरम इत्यादि ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय,प्रधान मंत्री जी भारत सरकार एवं गृहमंत्रालय से मांग करती हैं कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कानून की प्रावधान संसद में पारित करवाने की कष्ट करें एवं अमल करवाने का आदेश करे।इस अमानवीय घटना को लेकर संस्था कार्यालय से कबीर चौक तक शाम 7 बजे मोमबत्तियां जलाकर देश के दरिंदों की कायराना हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ,साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई|
*संस्थापक*
*मों सज्जाद खांन*
*अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी राजधानी रायपुर (छ.ग.)*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.