*
शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी के निर्देशानुसार अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनिया के ग्रामीणों से दिलेश्वर विश्वकर्मा जिला सचिव व विधानसभा प्रभारी ने जनसंपर्क किया। जहां ग्राम पंचायत चंदनिया में लोगों के बीच जाकर लोगों के जन समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही ग्राम के युवाओं व महिलाओं के बीच शिवसेना की विचारधारा को विस्तार से बताया गया। जिससे ग्राम के युवाओं व महिलाओं ने शिवसेना की विचारधारा को सुनकर शिवसेना का दामन थामने का निर्णय लिया।
जिसपर शिवसेना के जिलासचिव दिलेश्वर विश्वकर्मा ने तत्काल प्राथमिक सदस्यता फार्म भरवाया। उक्त आयोजन में छोटेलाल सिदार ने भी जिलासचिव का साथ दिया। ग्राम पंचायत चंदनिया के प्राथमिक सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से जसवंत सिंह, कमलेश्वर सिंह, गंगाराम, कृष्ण कुमार, रामनाथ, देव प्रसाद, फेकू राम, भरत सिंह, मीराबाई, शांति बाई, गायत्री बाई, अमेरिका बाई, गणेशिया बाई, बंजारा बाई, भगवती बाई, त्रिवेणी, गोदावरी, रामकुमार, इतवारा आदि लोगों ने शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ली।
सी एन आई न्यूज के लिये लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.