लोरमी
जिला मुंगेली छत्तीसगढ
छत्तीसगढ सतनाम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री विकास खाण्डेकर,प्रदेशउपाध्यक्ष संजीव खाण्डे ,प्रदेशमहासचिव सनत बाघ के दारा RJ रमझाझर न्यूज चैनल रिपोर्ट हरजीत भास्कर को मुंगेली जिला के जिला सहसचिव बनाया गया ,जिससे हरजीत भास्कर पिता अश्वनी प्रसाद
ग्राम - मुछेल निवासी के द्वारा छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के सभी प्रदेश पदाअधिकारियों को अभार वैयक्त किया,और कहाँ कि उक्त संगठन बाबा गुरु घासीदास जी के उद्देश्य को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के लिए पुरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है
एवं समाज के ऊपर होने वाले अत्याचार व शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे ,साथ ही सामाजिक सुधार व रूढिवादी परम्परा के क्षेत्र में सुधार कार्य करने का प्रयास करने की बात हरजीत भास्कर के द्वारा कहाँ गया।
सी एन आई न्यूज के लिये मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.