Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 2, 2020

नवाचारी गतिविधियाँ समूह द्वारा "राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार" का आयोजन,*

*नवाचारी गतिविधियाँ समूह द्वारा  "राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार" का आयोजन,*

*राजनाँदगाँव के शिक्षक  विकास हरिहारनों  देंगे,अपने नवाचारों की प्रस्तुति*


रायपुर ।   नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत शासकीय शिक्षकों द्वारा संचालित और देश के सभी राज्यों से जुड़ा सबसे बड़ा नवाचारी शिक्षक समूह है उस समूह के द्वारा *राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार* का आयोजन दिनांक 03 से 06 अक्टूबर 2020 तक आयोजित होना है। *इस चार दिवसीय वेबीनार में पूरे देश के सभी राज्यों के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निम्न बिन्दुओं पर अपनी बात रखेंगे।*

(1) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्यों की आवश्यकता
(2) देशभर के शासकीय शिक्षकों के स्वयं के नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्य एवं लाभ
(3) कोविड-19 के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी राज्यों के शिक्षकों के विभिन्न प्रयास।

*आईये नवाचारी गतिविधियां समूह को जाने*

शासकीय विद्यालयों गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित "नवाचारी गतिविधियां समूह" पिछले तीन वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है।
यह समूह पूरे नि:स्वार्थ भाव, समर्पण और बिना किसी ताम-झाम के सोशल मीडिया के द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के द्वारा अन्य शिक्षकों को प्रेरित कर रहे हैं।

इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके स्वयं के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास किया गया है।
इस समूह के प्रमुख श्री संजीव कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ , विकास खण्ड- सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) है।

रादनांदगाँव जिले के शिक्षक साथियों द्वारा निरंतर नवाचारी कार्य किए जा रहे हैं,जिसको "नवाचारी गतिविधियाँ समूह " राष्ट्रीय मंच प्रदान कर एक-दूसरे से सीखने के कान्सेप्ट को बढ़ावा देता है ।इस वेबीनार में राजनाँदगाँव का प्रतिनिधित्व "शिक्षक विकास कुमार हरिहारनों ,शास पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी" द्वारा किया जाएगा,जिसमें वे अपने नवाचार का प्रदर्शन सह प्रस्तुतिकरण राष्ट्रीय मंच से करेंगे । हमारे नवाचारी गतिविधियाँ टीम में शिक्षक साथी श्रीमती सुनीता ठाकुर,अभिषेक शुक्ल,के सी डोंगरे,धर्मेन्द्र सिन्हा,राजेश्वर  साहू,श्रीमती शिवांगी पशीने,श्रीमती नैना वर्मा,श्रीमती वंदना नशीने,श्रीमती विद्या साहू,आर एस ठाकुर,राजेश प्रजापति,तुलेश्वर सेन,श्रीमती प्रीति गुप्ता,श्रीमती हरेश बघेल,भुवनेश्वर सेन ,डोमन बढ़ई,ए एस सलामे,श्रीमती अनुराधा सिंह,श्रीमती सुरेखा साहू, राजेन्द्र नायक, ईश्वर जोशी सहित पूरी टीम  द्वारा नियमित रूप से  नवाचारी कार्य किए जा रहे हैं


सी एन आई न्यूज के लिये छत्तीसगढ़ से हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad