शादी का प्रलोभन देकर करता था लगातार दैहिक शोषण
रनचिरई थाना के ग्राम भाठागांव आर का मामला
गुण्डरदेही । आरोपी पवन कुमार यादव पिता महेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी भाठागांव आर द्वारा विगत दिनो एक नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था । आरोपी युवक ने उस लड़की को बहला-फुसलाकर कोड़ागाव जगदलपुर बुला लिया था । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना रनचिरई पुलिस द्वारा प्रकरण की तत्परता व सुज्ञ बुज्ञ से विवेचना करते हुए एक महिला अधिकारी द्वारा कड़ाई से पुछताछ कर विधिसम्मत कार्यवाही किया गया । रनचिरई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 , 366 , 376 भादवि 4 , 5 ( ठ ) पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे पेश कर बालोद जेल भेज दिया गया है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.