Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 3, 2020

नव निर्मित ग्रा.पं.कार्यालय सरोधी का गांधी जयंती पर लोकार्पण ।*

*नव निर्मित ग्रा.पं.कार्यालय सरोधी का गांधी जयंती पर लोकार्पण ।*




साल्हेवारा ।  छुईखदान जनपद पंचायत साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र नया ग्राम पंचायत मे कार्यालय भवन 2अक्टूबर गांधी जयंती के पावन पर्व पर खैरागढ विधायक मुख्य अतिथि माननीय देवव्रत सिंह के कर कमलो मे होना तय हुआ था लेकिन होम आईशुलेशन के चलते मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष  श्री मति नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्षता क्षेत्र क्रंमाक 1 साल्हेवारा के जिलापंचायत सदस्य ममता राजेश पाल विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ललित महोबिया के हाथो मे नव निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय भवन का भव्य फीता काटकर लोकार्पण किया गया ।
    2अक्टूबर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गांधी जी जयंती पर सभी नेता श्रद्धा सुमन पुजा आरती कर गांधी जी के चरणों में प्रणाम किये ।
   लोकार्पण समारोह को ममता राजेश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दिन गांधी जी की जयती का पर्व है ।हम सब बचपन से गांधी जी के बारे मे पढते सुनते आ रहे है कि उन्होंने हमारे देश के लिए अपना तन मन धन न्योछावर कर भारतवर्ष को अंग्रेजों के गुलाम से सत्य अहिंसा की लडाई लडकर आजाद कराया महात्मा गांधी जी महान आत्मा महापुरुष थे ।
   जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ललित महोबिया जी भी सभा को संबोधित करते हूये गाधी जी द्वारा किया गया कार्य का उनके जंयती पर चित्रण किये ग्रामीणों को नया पंचायत में विकास का कार्य तेजी से कराने आश्वासन देते हुए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया ।जनपद पंचायत के सदस्य संचार एवं निर्माण समिति के सभापति गुलशन तिवारी भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन गांधी जी की जंयती को जन्मोत्सव के रुप मे मनाया जाना चाहिए ।यह दिन हम लोगों के लिये गांथो जी को समर्पित भावनाओ के साथ याद करना चाहिए आज का दिन ग्राम पंचायत सरोधी के लिये ऐतिहासिक दृष्टि से पहचाना जाना चाहिए ।
   मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री विनोद ताम्रकार ने अपने संबोधन में विधायक महोदय का ना आने का कारण को सभा मे उपस्थित लोगों को बताया कि उनका कोरोना टेस्ट किया गया है जिसके कारण अभी चार पांच रोज होम आईशोलेशन मे रहेगे ।इसलिए आपके बीच उपस्थित नही हो सके और भी समय आयेगा जब आपके लोकप्रिय विधायक आप लोगों के समक्ष आयेंगे वैसे भी वनांचल क्षेत्र में आप लोगो का विधायक के प्रति स्नेह बना रहता है आगे कहा आज गाधी जी का जयती है आपके ग्राम पंचायत का शुभारंभ हो गया है नया ग्राम पंचायत कार्यालय हो जाने से ग्राम पंचायत सरोधी का विकास में गति आयेगा कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा गरवा घुरवा बाडी के तहत गौठान के संबध मे जानकारी देते हुए गोबर से बनायी जाने वाली खाद के बारे मे बताया आने वाला समय मे डी ए पी युरिया को मात देगी आज  मंहगी खाद खरीद कर किसानों का जमीन बरबाद हो रहा है केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुये किसान विरोधी सरकार बताया संसद मे किसान बिल पास कर किसानों के साथ छल किया जा रहा है ।आज किसानों को कोई टैक्स नही लिया जाता ब्यपारीयो से कृषि जिंस का टैक्स लेता है ।लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार अध्यादेश जारी कर किसान बिल को पास करा कर किसानों के साथ धोखा कर रहा है यह खेल इसलिए खेला जा रहा है कि किसान अपना माल मंडी मे ना जाकर पुंजी पतियो को बेचे जो धान चना गेहूं धडल्ले से बिना रोक टोक दुसरे अंतरराज्यीय प्रदेश मे  चला  जाये ।
      सरकार का ऐसी नीति की घोर निंदा करता हूँ आप सब हमारा साथ दे कि सरकार की गलत नितियो का बहिष्कार कर सकें ।
  इतना कहकर अपने उदबोधन को समाप्त करते हुए  सभी ग्रामीणों को अपनी अपनी समस्याओं को अवगत करने कहा जैसे राशनकार्ड, विधवा पेंशन योजना, शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समस्या का समाधान करने की ग्राम पंचायत सचिव श्री रघुनंदन शहरे को निर्देशित किया गया है ।
   इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरपंच महोदिया श्री मति तुलसी झारिया ,उप सरपंच विजय चौधरी ,पंच गण गिरजा बाई बिंद कुंवर पटेल ललिता पटेल परवंतिन बाई झारिया ,बुधकुंवर यादव संतोष पांचे ,जगदीश शहरे, रामसिंग पांचे, बुधकुंवर सिंघनधुपे ,डाहरिन बाई ,रामाधार पांचे ,प्रतापी सिंघनधुपे, रतन सरोधी ,मनराखन नेताम ,कार्तिक राम कोटवार ,विधायक प्रतिनिधि कमलेश जंघेल, नरेन्द्र मिश्रा ,लक्ष्मण विश्वकर्मा ,मनोज लिबर्टी, तौहीद खान, दिलीप शुक्ला रिंकु पांडे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन श्री चंन्द्रभूषण यदु संचालक मंडल सदस्य साल्हेवारा सोसाइटी इफको प्रतिनिधि नई दिल्ली ने किया ।





सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad