गुण्डरदेही । गुण्डरदेही नगर मे रविवार की दरम्यानी रात को दो चोरो ने अलग अलग जगहो पर चोरी करके एक ने ट्रेक्टर का बैटरी तो दुसरे ने अर्जुन्दा चौक मे मुकेश गैरेज के सामने खड़े टाटाएस एंव टाटा मैजिक का तीन डिक्स सहित टायर चुरा लिए बैटरी चोर को तो अर्जुन्दा पुलिस ने पकड़ लिए मगर टायर चोर अभी भी फरार है ।
ट्रेक्टर गुण्डरदेही नगर के वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद का है जो उन्होंने अपने घर के सामने खड़ा किया था जहा पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था चोर जिस समय ट्रेक्टर का बैटरी निकाल रहा था उसका तस्वीर कैमरे मे कैद हो गया था । हालाकि चोर रातो रात बैटरी लेकर अर्जुन्दा चले गए । वहां अर्जुन्दा पुलिस की गश्त टीम ने आरोपी उमेश यादव पिता संतराम यादव उम्र 37 वर्ष बघेरा दुर्ग को रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार किया गया है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.