महेन्द्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ - प्रार्थी गोपी राम वर्मा पिता सेवक राम वर्मा 52 वर्ष निवासी छीपा मोहारा थाना डोंगरगढ़ के द्वारा दिनांक 09/09/2019 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग भतिजी दिनांक 07/09/2019 को सुबह स्कूल जा रही हूं कह कर घर से निकली है जो वापस नहीं आई है
रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 471/2019 धारा 363 भावदि कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बालिका को डोढकी निवासी आरोपी मुकेश वर्मा अपने साथ हैदराबाद में रखा है। सूचना तस्दीक के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक एलेग्जेंडर कीरो के नेतृत्व में हैदराबाद पुलिस टीम रवाना होकर अपहृता बालिका को बरामद कर बरामदी पंचनामा तैयार कर पूछताछ की गई ।
उसने आरोपी मुकेश वर्मा द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना बताई आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदन पाए जाने पर दिनांक 17/11/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया इस कार्यवाही में थाना डोंगरगढ़ से उनि मणि प्रसाद राजवाड़े म.प्र. आर 504 ए.पी. शीला आर 960 गौरव शेडे, आर 1525 अर्जुन वर्मा थाना डोंगरगढ़ की भूमिका सराहनी रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.