Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 18, 2020

बेलौदी की महिला कलाकारों ने दीपोत्सव पर अयोध्या में दी रामलीला की प्रस्तुति , सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

 


गुण्डरदेही । दीपावली पर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया था। जहां देश के अलग-अलग हिस्सों के कलाकारों ने अयोध्या पहुंचकर अपनी प्रस्तुति दी। वही गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम बेलौदी के महिला कलाकारो ने भी इस मौके पर भगवान श्रीराम के नगरी अयोध्या पहुंचकर रामलीला का मंचीय प्रस्तुति देने का अवसर मिला । जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कलाकारों की प्रस्तुति देखकर सभी को सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम बलौदी की श्री सत्य सांई रामलीला महिला समिति ने 14 नवंबर दीपावली के दिन अयोध्या में रामलीला का मंचन किया गया । इस समिति की 25 महिला कलाकारों ने अयोध्या के ऐतिहासिक मंच पर प्रस्तुति देकर निश्चित ही श्रीराम के नौनिहाल छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। बताया गया कि इस समिति के सदस्यों ने साल 2019 में भी अयोध्या पहुंचकर रामलीला का मंचन किया गया ।


श्री सत्य सांई रामलीला समिति बेलौदी के महंत लिखनदास ने बताया कि हमें उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या मे रामलीला मंचन के लिए अमंत्रित किया गया था। न्योता मिलने के साथ ही संयोजक ललीत शर्मा और अध्यक्ष रामकुमार के निर्देशन में महिला कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी थी। इस ऐतिहासिक मंच पर प्रस्तुति देना निश्चित ही एक गौरव की बात थी। उन्होंने बताया कि साल 2019 में भी हमारी समिति की महिला कलाकारों ने अयोध्या में प्रस्तुति दी थी तब यहां श्रीलंका इंडोनेशिया, फिलीपींस और मॉरिशस के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी थी।

लेकिन इस बार हमारे महिला कलाकारों ने खुद गाकर अपनी प्रस्तुति दी जबकि अन्य देशों से आए कलाकारों ने रिकॉर्डिंग पर मंचन किया। बस यही बात थी कि हमारी प्रस्तुति को लोगों ने सराहा और इस बार ऐतिहासिक मंच पर प्रस्तुति देने का मौका मिला । उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम की भूमि में रामलीला की प्रस्तुति देना निश्चित ही गौरव की बात है। महिला कलाकारों की इस प्रस्तुति से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने जमकर तारीफ की । साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अयोध्या में रामलीला मंचन का न्योता देने के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया है। साथ ही महंत लिखनदास ने छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी संस्कृति विभाग को सहयोग प्रदान करे ताकि हम कलाकार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर भगवान राम की जीवन लीला का बखान कर सकें।


सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad