अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जगी ग्रामीणो की उम्मीद
गुण्डरदेही । परसाही सरपंच ज्योति देवांगन , पुर्व संरपच गजेन्द्र यदु व युवा कांग्रेस नेता रूपेश शुक्ला ने विगत दिनो जामगांव ( आर) के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मांग पत्र सौंपकर बताया कि पुरवर्ती जोगी शासन काल से संचालित परसाही जनभागीदारी हाई स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक 4 -5 / 2003 दिनांक 2 / 7 / 2003 रायपुर के आदेशानुसार संचालित हो रहा है । और शिक्षा विभाग का आदेश है कि दो साल तक यह जनभागीदारी हाई स्कुल का संचालन समिति व पंचायत की रहेगी उसके बाद शासकीयकरण किया जाएगा किन्तु आज 17 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह स्कुल शासकीय नही हो सका जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि । पुरवर्ती भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि व उच्च अधिकारियो को भी इस ओर ध्यान आकर्षित कराया मगर किसी ने ध्यान नही दिया परसाही स्कुल शासकीय हो जाने से मुण्डरा हरणसिघी कसौदा सहित आसपास के बच्चे पढ़ने आएगे तो दर्ज संख्या बढ़ जाएगी फिलहाल अभी वर्तमान दर्ज संख्या मे 65 बच्चे है । जो प्रत्येक शैक्षणिक सत्र मे रहता है । शासकीयकरण नही होने से यहा पढ़ने वाले बच्चे को सरस्वती सायकल योजना का लाभ भी नही मिल रहा है । जिस पर मुख्यमंत्री ने जनभागीदारी हाई स्कूल परसाही को जल्द शासकीय करने का आश्वासन पंचायत के जनप्रतिनिधि को दिया है । मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान परसाही के जनभागीदारी हाई स्कूल में अध्ययनरत छात्र गीतेश कुमार देवांगन ने मुख्यमंत्री का स्कैच बनाकर भेंट किया जिस पर मुख्यमंत्री ने गीतेश के कला की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.