गुण्डरदेही । ग्राम किलेपार मे आयोजित दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन के समापन समारोह मे शनिवार को सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए । मानस मंच को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि श्रीराम कथा मानव जीवन से जुड़ी है और उसे आत्मसात करने की जरूरत है । भगवान राम का नाम जपने से जीवन उद्धार हो जाता है । और ईश्वर की भजन करने से भवसागर पार होता है । कार्यक्रम मे सांसद मंडावी ने अयोध्या मे राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया । कहा कि हिन्दू समाज के पांच सौ वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण का सपना सकार हुआ है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुशीला साहू मंडल महामंत्री थानसिंग मंडावी सेवक महिपाल आदि उपस्थित थे । इस दौरान नवयुवक मित्र मंडल के सदस्यो की प्रमुख मांग पर सासंद मंडावी ने टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की । वही नवयुवक मित्र मंडल किलेपार के सदस्यो द्वारा अयोध्या मे राममंदिर निर्माण के लिए सांसद को सहयोग राशि सौंपा । इस अवसर पर समिति के संरक्षक डां यशवंत कुमार साहू परमानंद साहू पंचुराम साहू तिलक साहू राजेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण सदस्य उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.