Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 23, 2021

मानसगान सम्मेलन के समापन मे किलेपार पहुंचे सांसद मंडावी



गुण्डरदेही । ग्राम किलेपार मे आयोजित दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन के समापन समारोह मे शनिवार को सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए । मानस मंच को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि श्रीराम कथा मानव जीवन से जुड़ी है और उसे आत्मसात करने की जरूरत है । भगवान राम का नाम जपने से जीवन उद्धार हो जाता है । और ईश्वर की भजन करने से भवसागर पार होता है । कार्यक्रम मे सांसद मंडावी ने अयोध्या मे राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया । कहा कि हिन्दू समाज के पांच सौ वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण का सपना सकार हुआ है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुशीला साहू मंडल महामंत्री थानसिंग मंडावी सेवक महिपाल आदि उपस्थित थे । इस दौरान नवयुवक मित्र मंडल के सदस्यो की प्रमुख मांग पर सासंद मंडावी ने टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की । वही नवयुवक मित्र मंडल किलेपार के सदस्यो द्वारा अयोध्या मे राममंदिर निर्माण के लिए सांसद को सहयोग राशि सौंपा । इस अवसर पर समिति के संरक्षक डां यशवंत कुमार साहू परमानंद साहू पंचुराम साहू तिलक साहू राजेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण सदस्य उपस्थित थे । 




सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad