Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 24, 2021

शिव सैनिकों ने की सभी ट्रेनों को चालू करने की मांग, शिवसैनिकों को दूध विक्रेता संगठन का समर्थन

भाटापारा से Central News INDIA के लिए मोहम्मद अजहर हनफी की रिपोर्ट

ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को नहीं मिल रही बेहतर सुविधा : भीखम यदु


भाटापारा CNI 24.01.2021:- आज शिवसेना जिला महासचिव भीखम यदु व ब्लॉक अध्यक्ष जीके सिंह के नेतृत्व में लोकल ट्रेन चालू करने की मांग और ट्रेन में सफर कर रहे लोगों की समस्याओं को लेकर रेलवे केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दूध विक्रेता संगठन भी शामिल हुए इस अवसर पर शिवसेना के जिला महासचिव ने कहां की आपदा को अवसर में बदलने का और लोगों की जेब ढीली करने उनसे वसूली करने का गुण कोई रेलवे विभाग से सीखे। यह बात इसलिए कही जा रही है कि कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेनें अब धीरे-धीरे चलनी शुरू हो गई है। परंतु प्रायः सभी ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल के रूप में रेलवे चला रहा है और यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहा है। सुविधाओं के नाम पर रेलवे की ओर से कुछ भी प्रदान नहीं किया जा रहा है। उसके बावजूद यात्री ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। अब यह बात समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों रेलवे ट्रेनों को स्पेशल नंबर पर चला रहा है और यात्रियों से क्यों किराए की अधिक वसूली की जा रही है। जबकि कोरोनाकाल के चलते देश के सभी लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ा है। व्यापार-व्यवसाय भी बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन सब के बावजूद सरकार को और रेलवे को शायद इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है। वह तो बस वसूली करने में लगी हुई है। इस बात को लेकर यात्रियों में घोर नाराजगी है। भाटापारा जैसे रेलवे स्टेशन से वर्तमान में लगभग एक दर्जन गाड़ियां चल रही है, परंतु स्टेशन पर नाम पत्र की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक भी कैंटीन चालू नहीं है और ना ही किसी को पानी मिल सकता है, नहीं किसी को चाय मिल सकती है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष जीके सिंह, दूध विक्रेता संगठन अध्यक्ष हीरामणि यदु, कामगार सेना संदीप सिंह, सरदार रुपेंदर सिंह खालसा, टोपा ग्राम अध्यक्ष दुलेश्वर साहू , महिला सेना वार्ड अध्यक्ष राजेश कुमारी जोगी, टेकराम यदु, राजेश यदु, ग्राम अध्यक्ष दुलेश्वर साहू, आदित्य यदु,मुंगा ध्रुव,शारदा जोगी, महेश्वर यदु डला यदु धन्नू यदु लेख राम यदु  सोनू यादव रोहित यदु  गोलू यादव लल्लू यदु  रघुनंदन यदु आलोक यादव  रुपुयदु  घनश्याम यादव गोविंद यादव भैरा यदु  द्वारका यदु अजित यादव,सफर बघेल, शैलेन्द्र सेन, रामाधार ध्रुव, बुधराम ध्रितलहरे, दिनेश कुमार जांगड़े, नोहर पाल,मोहन यदु उपस्थित  थे।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad