सुरेंद्र मिश्रा रिपोर्टर बेलगहना, बिलासपुर
बिलासपुर, कोटा!बेलगहना- अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर तीर्थ स्थल के लिए राम भक्तों के द्वारा निधि समर्पण टोलियों का गठन किया गया है इनके सदस्यों के द्वारा सतत समर्पण निधि एकत्र किए जा रहे हैं।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान बहुत ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ।इसमे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संपर्क पखवाड़ा मनाया गया और प्रभात फेरी व रथ यात्रा निकाली गई ततपश्चात 15 जनवरी से 30 जनवरी तक बड़ी निधि राशि का समर्पण रसीद के माध्यम से किया गया तथा 31 जनवरी का एकदिवसीय महाअभियान रु 10, 100,और 1000रुपये के कूपन वितरण तथा संग्रहण के लिए रखा गया था ।
अब तक के प्राप्त वैधानिक निधि जिसकी साफ्टवेयर एंट्री हो गई है 3 करोड़ 70लाख जिसमें 2.46 करोड़ के रसीद बैंक में रियलाइज हो गए हैं, रसीदों में नगद के माध्यम से 55 लाख तथा 1.77 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से एकत्रित हुए हैं तथा 1.38 करोड़ कूपन के माध्यम से एकत्रित होकर बैंक में जमा हो चुके हैं। बिलासपुर जिले में जो उल्लास व उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ यह अविस्मरणीय व अद्वितीय रहा। यह अभियान अभी जारी है व पूरे देशव्यापी अभियान का समापन 27 फरवरी को होना है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.