जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली - एक महीने तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जिला मुंगेली में भी समापन समारोह मनाया गया । विगत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरीके से लोगों में जागरूकता अभियान के तहत कार रैली ,बाइक रैली , हेलमेट पहनना , लाइसेंस के लिए शिविर लगा कर बताया गया कि हम कानून के नियमों का पालन कर अपनी जीवन की सुरक्षा कर सकते हैं । यातायात नियम में मुख्यतः चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट पहनना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना, बीच सड़क पर वाहन न खड़ा करना ,आदि नियमों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बताया गया। दूसरा जिले में लगातार थाना- चौकियों में मोबाइल गुमने की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि आये दिन मुंगेली क्षेत्र में मोबाइल चोरी हो रही है । एस पी अरविंद कुजूर ने इस विषय को गंभीरता से लेकर साइबर सेल की मदद से मुंगेली सिटी कोतवाली में दर्ज गुम मोबाइल जिसमें 75 मोबाइल (लगभग 10 लाख रुपये) को बरामद कर मोबाइल धारक को वापस किया गया । प्रयास अ स्माल स्टेप संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जिसमें रंगोली ,निबंध ,स्लोगन , चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजन करा कर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली जिला से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.