खडगवां वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल घुसा
वन परिक्षेत्र खंडगवा के अंतर्गत आने वाले बीट देवा डांड, के ग्राम बेलका मार में कटघोरा वन मंडल से हाथियों का दल शाम 5:00 बजे खडगवां वन परीक्षेत्र में घुसा आसपास के इलाके में ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
0----वर्तमान में बेलका मार , बीरनी डाड़, भूस्की डांड, मंगोरा मैं हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी खडगवां एवं सकडा़ ,खडगवां कोडा़ मैं वन परीक्षेत्र खंडवा के रेंजर अर्जुन सिंह एवं समस्त स्टाफ के द्वारा लगातार हाथियों के दल को दूसरे क्षेत्रों में भगाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा भी प्रदान किया जा रहा है
ग्रामीणों का सुरक्षा भी साथ में किया जा रहा है, विगत कुछ महीने पहले हाथियों के दल से कई ग्रामीणव्यक्तियों की गायों की मृत्यु हो चुकी थी, हाथियों के कुचलने से इसी वजह से फॉरेस्ट विभाग रेंजर अर्जुन सिंह की सक्रियता से सूझबूझ से अभी तक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है
अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
कोरिया बैकुंठपुर छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.