महेंद्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ धर्मनगरी में विश्व प्रख्यात मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के रोपवे में बुधवार देर शाम को हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक का नाम गोपी पटौति उम्र34 साल निवासी ग्राम हरनसिंगी का रहने वाला है । मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित नए रोपवे से निर्माण कार्य का सामान गुड्स ट्राली से कंट्रक्शन के लिए नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था।
तभी अचानक गुड्स ट्राली में ट्रस्ट का कर्मचारी गोपी पटौदी एक ट्राली में बैठकर नीचे आ रहा था उसी वक्त हादसा हो गया औऱ ट्राली 60 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट कर गिर गई औऱ
चट्टान में गिर गई । जिसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारी चट्टान में उतरे और खोजने के लिए टार्च लेकर रेस्क्यू किया। करीब एक घन्टे बाद गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे कर्मी मिला।
घायल कर्मचारी को सीढ़ी के रास्ते से नीचे उतारा गया घायल को तत्काल एम्बुलेंस से सरकारी स्वास्थ केंद्र भेजा गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया वही
एसडीएम अविनाश भोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्राली में उतरते समय यह हादसा हुआ है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.