जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली - पूरा मामला ग्राम पंचायत खपरी कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहां पर डॉक्टर संजय चंद्राकर द्वारा महिला सफाई कर्मचारी से 50000 की मांग की गई जिसे महिला सफाई कर्मी के निजी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके जो मासिक पैसा मिलता था उसमें संजय चंद्राकर द्वारा 5 माह का वेतन रोक कर लगभग 35000 संजय चंद्राकर द्वारा ले लिया गए और बचा हुआ ₹15000 नहीं देने पर सफाई कर्मचारी को संजय चंद्राकर द्वारा बलपूर्वक महिला कर्मचारी को हटाया गया वही महिला कर्मचारी गीता जायसवाल का कहना है मेरी स्थिति ठीक नहीं है इस कारण में संजय चंद्राकर को जो खपरी कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर है उसे मैं अपने मासिक ₹7500 मिलता था उसको 5 माह का वेतन अभी तक दे चुकी हूं लेकिन संजय चंद्राकर द्वारा ₹15000 की और मांग की गई जिसे मैं नहीं दी तब संजय चंद्राकर द्वारा मेरे हाथ पकड़ कर गाली गलौज करते हुए मुझे हॉस्पिटल से बाहर कर दिए वही संजय चंद्राकर का कहना है की गीता जायसवाल हम लोगों की गैरमौजूदगी में प्रसव कराती थी इसलिए मैंने उसे काम से हटाया है वही डॉक्टर द्वारा जिस दिन की प्रसव की जानकारी मीडिया कर्मी को दी गई की गीता जायसवाल दो द्वारा कराया गया है तब मीडिया कर्मी द्वारा उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसमें यह कहना है कि गीता जायसवाल वहां नहीं नहीं थी हम लोग उसके घर जाकर गीता जायसवाल को लाए हैं तब वह वहां आई है और किसी भी तरीके से वह पेशेंट को हाथ तक नहीं लगाई है
वही मीडिया कर्मी द्वारा डॉक्टर संजय चंद्राकर से पूछताछ की गई तो उन्होंने मीडिया कर्मियों को अपशब्द और अपने वार्ड बॉय से मीडिया कर्मियों की चोरी छुपे वीडियो बनवाया गया अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर के प्रसारण के उपरांत इस दोषी डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही होती है कि नहीं और सफाई कर्मचारी गीता जायसवाल को किसी भी तरह की न्याय मिलती है कि नहीं
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली जिला से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.