मध्यप्रदेश
प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है अवैध मकान का निर्माण
बिरसा जनपद से लगा बिरसा का बस स्टैंड में
अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जानकारी बिरसा के जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दिया जा चुका है बावजूद इसके प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह लाचार नजर आ रहा है।अब इसके पीछे अधिकारियों की क्या विवशता है क्या लाचारी है क्या मजबूरी है ये तो अधिकारी ही बता पायेंगे?जिस भूमि को जनता की सुविधा हेतु सुलभ शौचालय एवम पानी टंकी का निर्माण किया जाना था उस भूमि पर मलाजखंड पालिका परिषद में पदस्थ सफाई कर्मचारी के द्वारा अवैध मकान का निर्माण करना समझ के परे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों के ऊपर मलाजखंड पालिका परिषद के अधिकारी का हाथ होने की भी जानकारी मिल रही है जिस कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है।हालांकि इस बावत गोंडवाना जनजातीय संघ व ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार बिरसा,मलाजखंड पालिका परिषद को सूचित कर दिया है।इसके बावजूद भी प्रशासन का चुप रहना समझ के परे है।अब देखना यह है कि अतिक्रमणकारी अपने मकसद में कामयाब होते है या प्रशासन कानून का हथौड़ा चलाकर अतिक्रमणकारियों के मंसूबों पर पानी फेरता है।
सी एन आई न्यूज के लिये शिव शंकर पांडे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.