रायपुर , दिनाँक 12 फरवरी 2021
स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में ,फुटपाथों पर मुफ़लिसों की जिंदगी जीने वाले बेघरों , अनाथों तथा लाचार वृद्ध महिलाओं , दिव्यांगों और भिक्षुओं को आज मध्यान्ह निःशुल्क भोजन वितरण के अंतर्गत , राजधानी की सर्वधर्म सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द ने सैकड़ों लोगों को शराब , गांजा इत्यादि मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने का संकल्प कराया ।
इसी परिपेक्ष में , संस्था ने फाफाडीह चौक , ग्लोबल चौक जेल रोड एवं अम्बेडकर हॉस्पिटल प्रवेश द्वार पर भी जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भरपेट भोजन का वितरण किया ।
संस्था द्वारा सम्पादित इस नेक कार्य में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , योगेश्वर सिन्हा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , उदय भट्ट ,अनमोल जैन , रफीक अली , दिव्यांश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका अदा की ।
प्रेषक :-
मोहम्मद सज्जाद खान ,
संस्थापक .
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.