Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 12, 2021

संस्था अवाम ए हिंद ने कराया , पौष्टिक आहार के साथ नशाखोरी न करने का संकल्प



रायपुर , दिनाँक 12 फरवरी 2021

स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में ,फुटपाथों पर मुफ़लिसों की जिंदगी जीने वाले बेघरों , अनाथों तथा लाचार वृद्ध महिलाओं , दिव्यांगों और भिक्षुओं को आज मध्यान्ह निःशुल्क भोजन वितरण के अंतर्गत , राजधानी की सर्वधर्म सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द ने सैकड़ों लोगों को शराब , गांजा इत्यादि मादक पदार्थों के सेवन से  दूर रहने का संकल्प कराया ।



इसी परिपेक्ष में , संस्था ने फाफाडीह चौक , ग्लोबल चौक जेल रोड एवं अम्बेडकर हॉस्पिटल प्रवेश द्वार पर भी जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भरपेट भोजन का वितरण किया ।



संस्था द्वारा सम्पादित इस नेक कार्य में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , योगेश्वर सिन्हा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , उदय भट्ट ,अनमोल जैन , रफीक अली , दिव्यांश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका अदा की ।




प्रेषक :- 


मोहम्मद सज्जाद खान ,

संस्थापक .

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad