महेंद्र शर्मा बंटी-छुरिया नगर पंचायत में 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छुरिया यूथ क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह के उद्घाटन को मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री तरुण सिन्हा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सतीश पटेल एवं कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद सुनीला रोकर राधे ठाकुर मनोज यादव मोनू कुंजाम सोनू खान शोएब खान वरिष्ठ पत्रकार अकील मेमन सूर्या ब्लॉक भाजपा महामंत्री संजय सिन्हा आइटीबीपी के कमांडेंट आईटीबीपी के अधिकारीगण प्रमोद कुंभकार एल्डरमैन शकील कुरेशी एल्डरमैन घनश्याम भास्कर सोनू कशेर कार्यक्रम के आयोजक जकील कुरेशी सलमान खान मोहसिन खान ताहिर खान गोल्डी कुरैशी मुजम्मिल खानरितु यादव अल्तमश मेमन सीमांत सिन्हा बिट्टू हरदेल आदित्य सिन्हा दुर्गेश सिन्हा पिंटू यादव धर्मेंद्र ढीमर सैफ अली खान विक्की बैध सौरभ ढीमर रामगोपाल यादव इन सभी आयोजक बंधुओं को मुख्य अतिथि तरुण सिन्हा ने आयोजन की खूब प्रशंसा की और छुरियां नगर में इस कार्यक्रम को गौरव बताया इतना बड़ा कार्यक्रम छुरिया का बड़ा कार्यक्रम है
इस कार्यक्रम में सभी नगर वासियों को सहयोग करने की अपील की और कार्यक्रम को शांति रूप से भाईचारे के साथ कार्यक्रम में सहभागी बनकर खुद का कार्यक्रम समझकर कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए सभी नगर वासियों से अपील की और सभी खिलाड़ियों बंधुओं से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की है । जीतने वालों से बड़ा हारने वाला होता है क्योंकि हार के बाद ही जीत का असली मजा होता है इस तरीके से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है निश्चित रूप से यह खेल बहुत ही प्रशंसनीय है तरुण सिन्हा ने अपने उद्बोधन में उद्धघाटन के दौरान कही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.