रायपुर, दिनांक 17 फरवरी 2021
युवा वर्ग और अनुभवी सदस्यों की सक्रियता के साथ साथ संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी की विलक्षण कार्य शैली के बदौलत, संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर अपने सामाजिक और जनहित उपदेश्यों की पूर्ति में निरंतर आगे बढ़ती जा रही हैं।
इसी कड़ीं में, संस्था ने आज राजधानी रायपुर के व्यस्तम मार्गो और पिछड़ी बस्तियों में, रेलवे परिसर में गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले निर्धन व्यक्तियों, निःशक्तजनों, वृद्ध महिलाओं, मासूम बच्चों को निःशुल्क ताजा भोजन का वितरण किया।
संस्था के संस्थपाक मो. सज्जाद खान ने बताया कि सरकारी योजनाओं से वंचित ऐसे निराश्रित, गरीब लोगों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कर संस्था उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने कार्य कर रही है साथ ही स्वस्थ समाज और आदर्श राज्य के निर्माण में मादक पदार्थों के दूर रहने बाबत जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है।
आज सम्पन्न हुए इस कार्य में , संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के अलावा पदाधिकारी व सदस्य पँडित अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, राशिद बिलाल, दिव्यांश शर्मा, अनमोल जैन, उदय सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.