महेंद्र शर्मा बंटी डोंगरगढ में आज 17 फरवरी को शा.नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के प्राचार्य डॉ.के एल टंडेकर NSS कार्यक्रम अधिकारी बी.आर.शिवारे व NSS महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी आशा चौधारी के निर्देशन में एक दिवशी कार्यशाला रखी गई जिसका विषय सड़क सुरक्षा था ।
NSS के कार्यक्रम अधिकारी बी. आर. शिवारे और nss के उपदलनायक मोहनिश तुरकर ने सड़क के नियम कानून एवं सुरक्षा के बारे में सभी स्वयं सेवको को अवगत करवाया व NSS के स्वयंसेवको ने खैरागढ़ रोड में जा कर विनम्रता पूर्ण वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान दलनायक विक्की रामटेके ,
उपदल नायक मोहनिश तुरकर साथ मे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.