अरविन्द तिवारी के साथ शीला रात्रे की रिपोर्ट
रायपुर -- राजधानी के न्यू राजेंद्रनगर थाने में पूनम शर्मा निवासी हिमालयन हाइट रायपुर ने सूचना दर्ज करायी कि उनकी बेटी अश्विनी शर्मा (18 वर्षीया) परिजनों के डांट से नाराज होकर बिना बताये, बिना मोबाइल फोन लिये घर से कहीं चली गई है। इसके बाद उसने किसी महिला का फोन मांग के परिजनों को कॉल की है कि वह पावर हाऊस में है और कभी घर नहीं आयेगी। घटना सुनकर तत्काल हरकत में आते हुये थाना प्रभारी न्यू राजेंद्रनगर विशाल कुजूर द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और साथ ही रायपुर कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी दुर्ग जिले को दी गई। लापता युवती की फोटो, हिमालयन हाइट में लगे सीसीटीव फुटेज को तुरंत देखा गया और हुलिया स्पष्ट होने के बाद उसकी फोटो भी भेजी गई लेकिन लड़की नहीं मिली। इसी प्रयास और खोजबीन के दौरान घटना को पांच घंटे का समय गुजर चुका था। परिजन परेशान थे कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाये। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसी हुलिया की बच्ची ओड़िशा जाने वाली पंजाब एक्सप्रेस में दिखी है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना प्रभारी न्यू राजेंद्रनगर ने आरपीएफ रायपुर के निरीक्षक दिवाकर को सूचना दी और संबंधित युवती की फोटो भी भेजी। इंस्पेक्टर दिवाकर के द्वारा ट्रेन की लोकेशन पता कर संबंधित टीईटी को बताया गया और टिटलागढ़ आरपीएफ थाने को सूचना दी गई। उनके द्वारा भी तत्काल ही लड़की को सफलतापूर्वक ट्रेन से सुरक्षित उतारने बाद सूचना राजेन्द्र नगर थाने को दी गई। हमराह स्टाफ ने लड़की को तलाश करने के बाद सड़क मार्ग से टिटलागढ़ ओडिशा रवाना कर गुम अश्विनी शर्मा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.