अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - आज हमें घराती और बराती बनने का अवसर मिला। यह भी प्रसन्नता का विषय है कि समाज अब फिजूल खर्ची से खुद को अलग कर रहा है। घर में शादी करने से लाखों रुपये खर्च होते हैं। पहले कन्या विवाह योजना के तहत 15 हजार रुपये वर- वधु को दिये जाते थे मगर हमारी सरकार ने इसे 25 हजार कर दिया है। खुशी इस बात की है कि सभी जाति धर्म को मानने वाले लोग इसमें सम्मलित थे। इस सामूहिक शादी के वर वधू ने समाज को नया रास्ता दिखाने का काम किया है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कही। सीएम बघेल ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों से आठवां वचन भी लिया।उन्होंने खास तौर पर दूल्हों से कहा कि मैं आपसे सुपोषण का वचन ले रहा हूं, कि आप अपने पत्नी और पूरे परिवार के पोषण पर ध्यान देंगे। जब महिलायें सुपोषित होंगी तो बच्चे भी सुपोषित होंगे और हम कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटा सकेंगे और इसी के साथ छत्तीसगढ़ भी मजबूत होगा।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू , मुस्लिम , ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले 3229 जोड़ों की शादी करवाई गई। विवाह, निकाह और मैरिज के इस संगम को देख मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को इसके लिये बधाई दी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सामूहिक कार्यक्रम में तीन ईसाई , एक मुस्लिम और 236 हिन्दू जोड़ों की शादी हुई। मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने सभी जोड़ों को सर्टिफिकेट दिया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सभी जिलों को मिलाकर 2195 जोड़े ऑनलाइन और कुल 3229 जोड़ों की शादी हुई जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया , ससदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह , छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक , विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा , विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा , महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.