मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली जिला में इन दिनों सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जगह-जगह प्रत्येक थाने में जन समुदाय के बीच पुलिस को रू-ब-रू होकर समस्याओं का निराकरण करने पुलिस कप्तान अरविंद कुमार कुजूर द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है जिसके चलते जिले के समस्त थाना के अधिकारी एवं कर्मचारी जन सामान्य लोगों के समस्याओं का निराकरण वास्ते थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामो का सतत् पेट्रोलिंग कर लोगों के समस्याओं को सुन रही है साथ हीअपराधिक गतिविधियों जैसे सायबर अपराध, यातायात नियम गुडटच बेडटच की जानकारी को लोगों तक पहुंचाकर अपराध से बचने सर्जक एवं सजग सावधान कर रही है जिसके चलते मुंगेली जिला के अधिकारी ग्रामों में पुलिस के प्रति जन सामान्य लोगों में विश्वसनियता बढ़ गई है
अभी कुछ दिन पूर्व ही थाना फास्टरपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम के स्कूलों में जाकर साइबर अपराध से बचाव यातायात नियम एवं गुडटच एवं बेडटच की जानकारी स्कूली विद्यार्थी एवं जन सामान्य लोगों को पाम्पलेट एवं पर्चा के माध्यम से दिया गया जिसकी ग्राम क्षेत्र में प्रशंसा की गई इसी तारत्मय में आज थाना फस्टरपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ग्राम झलियापुर वासियों द्वारा विशेष अतिथि के रूप में क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान बुलाया गया एवं फूलमाला व बैंडबाजा सहित तिलक करके स्वागत किया गया एवं किए गए कार्यों की खुब प्रशंसा कि गई थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर ने भी अपने पूरे पुलिस परिवार की ओर ग्रामवासियों का किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में थाना प्रभारी के साथ-साथ स. उ. नी. राजेन्द्र सिंह ठाकुर बी. आर. साहू प्र. आर. माधव टाडिया सहित थाना के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली जिला से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.