देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़ - ग्राम पंचायत मरका में नरेगा काम 2020 - 2021 में हुआ था। जिसमें मजदूरी भुगतान के मुल्याकंन में गडबड़ी की शिकायत को लेकर सरपंच सहित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि जो व्यक्ति काम नहीं किया है, उस व्यक्ति के खाते में भी राशि का भुगतान किया गया है। सभी मजदूरों द्वारा एक समान कार्य किया गया है लेकिन मजदूरी भुगतान अलग अलग किया गया है। जो व्यक्ति काम किया है उसका भुगतान 145, 128रू. किया गया है। इसकी शिकायत जिला कलेक्टर तथा जनपद पंचायत सीईओ से कई बार किया जा चुका है। लेकिन अभी भी इस पर कोई उचित कार्यवाही नही किया गया है। रोजगार सहायक द्वारा दूसरे का खाता नम्बर दे दिया गया है जिससे मजदूरी राशि दूसरे के खाता नम्बर में जा रहा है। जो मजदूर नरेगा में काम किया है उसका नाम मस्टर रोल में नही है और जो व्यक्ति काम नही किया है उसका नाम मस्टर रोल में है तथा उसके नाम से राशि का आहर्ण किया जा रहा है। मजदूरो से मस्टर रोल मे हस्ताक्षर भी नही करवाया गया। ग्राम मरका ओडीएफ घोषित हो चुका है लेकिन शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नही हुआ है। वही ग्रामीणों ने जिलाधीश से निवेदन किये है कि मजदूरी भुगतान के मुल्यांकन पर जांच कीजिए सभी मजदूरों को पूरा भुगतान करें तथा रोजगार सहायक संजय लहरे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.