रायपुर, दिनांक 10 फरवरी 2021
भूख से किसी व्यक्ति की मौत न हो , इस उपदेश्य को लेकर राजधानी की पंजीकृत सर्वधर्म सामाजिक और जनहित संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर ने आज शहर के विभिन्न स्थानों में लगभग 300 भूखे और जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भरपेट ताजा स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया ।
नियमित रूप से चलने वाले सुपोषण अभियान के तहत , संस्था द्वारा स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर पर प्रवासी मजदूरों तथा दूरदराज स्थानों में जाने वाले मुसाफिरों के अलावा शहर के मुख्य मार्गों , फुटपाथों और श्रमिक बस्तियों में स्वादिष्ट व पौष्टिक आहार का वितरण किया गया ।
संस्था द्वारा संचालित इस कार्य में संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के मार्गदर्शन में पँडित अनिल शुक्ल , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , नन्दा रामटेके , राशिद बिलाल , योगेश्वर सिन्हा , दिव्यांश शर्मा , अनमोल जैन , उदय भट्ट तथा अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।
प्रेषक :-
मोहम्मद सज्जाद खान ,
संस्थापक .
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.