अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पेंड्रा-- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर नवनिर्मित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचे। यहां वे जिले के स्थापना अवसर पर पेंड्रा मल्टीपरपज स्कूल मैदान में आयोजित अरपा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुये। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की प्रथम वर्षगांठ पर जिलावासियों को 20.63 करोड़ रूपये के अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी।
सीएम बघेल पेण्ड्रा में आयोजित आमसभा में लगभग 02 करोड़ 48 लाख भदौरा से धनगवां मार्ग के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किये। इसके साथ ही वे जिन नये स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास किये उनमेें विधानसभा क्षेत्र मरवाही में 04 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत वाली डोंगरिया - सपनी पेण्ड्रा रोड 10 किलोमीटर का शिलान्यास किये। इसी प्रकार बसंतपुर आमाडांड रोड से जमुड़ीखुर्द बकुलीपारा व्हाया बगेसरपारा मुरमुर रोड 10 किलोमीटर लागत 04 करोड़ 78 लाख रूपये , एसएच-22 पेण्ड्रा से बारीउमरांव व्हाया झाबर 08 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये 03 करोड़ 96 लाख रूपये , कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कुम्हारी एवं कोड़गार के लिये 13 लाख 81 हजार रूपए के कार्य शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोटा में धनगांव से बरपारा सड़क निर्माण के लिये 02 करोड़ 67 लाख रूपये , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल भर्रापारा पेण्ड्रा के लिये 59 लाख रूपये , पशु प्रजनन क्षेत्र पकरिया में सीसी रोड 20 लाख रूपये , पाईप लाइन पानी टंकी और पंप हाउस के लिये 11 लाख 54 हजार रूपये , पकरिया में ही बासिनपाट के स्टाप डेम में रिटेनिंग वाल के उन्नयन के लिये 09 लाख 74 हजार रूपये , चारादाना शेड निर्माण के लिये 09 लाख रूपये , कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला के उन्नयन के लिये 08 लाख 14 हजार रूपये के कार्य शामिल है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.