रायपुर , दिनाँक 27 फरवरी 2021
राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , ने शासन एवं प्रशासन से प्रदेश स्तर पर सामाजिक सरोकार के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं की सुरक्षा की मांग की है ।
नशामुक्ति एवं सुपोषण अभियान के तहत 58 वें दिन आज फुटपाथों , निर्धन बस्तियों और स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर पर नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता का संदेश देते हुए जरूरतमंदों , निःशक्तजनों , अर्द्धविक्षिप्तों और दूरदराज गंतव्य स्थानों के लिए जाने वाले भूखे राहगीरों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया । साथ ही संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन एवं पद अधिकारियों ने कहाँ हैं।
कि
पिछले कुछ महीने से लगातार महंगाई चरम पर है। गैस सिलेंडर खाद्य तेलों के साथ प्याज, हरी सब्जियां, फल व अनाज, दालों के साथ-साथ दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। अब अब लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से गरीबों असहाय लाचरो की मदद करने वाली संस्था सरकार से बढ़ती हुई महगाई को कम करने की अग्राह किया ताकि गरीबो को दी जाने वाली दो वक्त का भोजन निरतंर मुहैया कराई जा सके
संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , योगेश्वर सिन्हा , जुबैर खान , दिव्यांश शर्मा , अनमोल जैन , भट्ट जी अनिल कुमार सिंग ,, सुश्री जयशवी अग्रवाल ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई ।
प्रेषक :-
*मोहम्मद सज्जाद खान*,
संस्थापक .
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.